Sunday, November 25, 2007

FUTURE OF THE MOBILE PHONES - FREE

मोबाइल कॉल हो जाएंगे मुफ्त
भेजें छापें
24 नवम्‍बर 2007
वार्ता

लंदन। मोबाइल फोन धारकों के लिए खुशखबरी है कि ब्रिटेन में एक ऐसी तकनीक का ईजाद किया गया है जिससे मोबाइल फोन पर सभी काल मुफ्त हो जाएंगे।

दूरसंचार क्षेत्र में नई क्रांति की इस तकनीक के जरिए एक उच्च संवेदी उपकरण घरों में मोबाइल फोन काल के सिग्नल पकड़ कर उन्हें किसी भी उपलब्ध ब्राडबैण्ड इंटरनेट लाइन पर डाल देगा।

इस तकनीक पर आधारित उपकरण ‘फेम्टोसेल’ को ब्रिटिश कम्पनी पिकोचिप ने विकसित किया है। डेली टेलीग्राफ ने बताया कि इस उपकरण की कीमत 100 पाउण्ड पड़ेगी। इसके बाद सभी काल मुफ्त हो जाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के मोबाइल फोन संचालक ब्रॉडबैंड बाजार का बड़ा हिस्सा झटकने के लिए यह उपकरण मुफ्त में वितरित करने पर भी विचार कर रहे हैं।

0 Comments:

Post a Comment

<< Home