Tuesday, September 15, 2009

HINDI DAY KI SHUBH KAAMNAAYEIN

agrasen

--------------------------------------------------------------------------------
[seattle-hindi] 'हैप्पी हिंदी डे'

--------------------------------------------------------------------------------
Abhinav Shukla Mon, Sep 14, 2009 at 4:39 PM
To: अभिनव शुक्ल

'हिंदी डे' की आपको बहुत मुबारकबाद,
आई है ये शुभ घड़ी एक साल के बाद,
एक साल के बाद चलो कुछ हिंदी कर लें,
भाषा को कर चार्ज बैटरी अपनी भर लें,
बात हमारी सुनकर के वो बोले, 'क्या बे?',
हमनें हँस कर कहा गुरु 'हैप्पी हिंदी डे'.

वो सुबह कभी तो आएगी,
वो सुबह कभी तो आएगी,

जब हिंदी भाषा का सूरज सारी दुनिया में दमकेगा,
जब हिंदी लेखक के घर में नोबेल का प्राइज़ चमकेगा,
जब हिंदी कवि सम्मलेन की,
हर एक सीट बिक जायेगी,

वो सुबह कभी तो आएगी,
वो सुबह कभी तो आएगी,

जब दिनकर पन्त निराला पर हालीवुड फिल्म बनाएगा,
जब आक्सफोर्ड की गलियों में तुलसी को पढ़ाया जाएगा,
जब माईकल रसिया नाचेगा,
जब सिंडी कजरी गाएगी,

वो सुबह कभी तो आएगी,
वो सुबह कभी तो आएगी.

आप सभी को हिंदी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

अभिनव

__._,_.___

0 Comments:

Post a Comment

<< Home